https://www.purvanchalrajya.com/

धूल में गिट्टी तारकोल गिरा कर किया जा रहा खानापूर्ति

 पी डब्लू डी के ठिकेदार धूल में तारकोल गिरा कर सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को सीधे पलीता लगा कर भुगतान करने पर लगे हुए हैं




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज/   घुघली

जनपद महाराजगंज के शिकारपुर से दरौली को जाती सड़क एन एच 730का संपर्क मार्ग ठीक नही है क्योंकि इस पर हल्के से लेकर भारी वाहन  चौबीस घंटे चलते  रहते है। गुरुवार को सरकार के निर्माण कार्य को देखने को मिला जिसमे पी डब्लू डी के ठिकेदार धूल में तारकोल गिरा कर सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को सीधे पलीता लगा कर भुगतान करने पर लगे हुए हैं।यह निर्माण कार्य एन एच 730से जुड़ी सड़क शिकारपुर से दरौली मार्ग पर महज 100मीटर दक्षिण में किया जा रहा है।जब देश का भविष्य सड़क,सुरक्षा, स्वास्थ्य ,शिक्षा पर निर्धारित है तो इन ठेकेदारों  के गंदे निर्माण कार्यों की जांच कौन करेगा?

Post a Comment

0 Comments