https://www.purvanchalrajya.com/

रेहारी में लगी ग्राम जन चौपाल, डीएम ने सुनी समस्याएं


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

जौनपुर/जलालपुर। क्षेत्र के रेहारी गाँव में जन चौपाल कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के पश्चात् संबंधित अधिकारियो को सुधार करने के निर्देश दिये।

शुक्रवार के दोपहर में जन समस्या और समाधान के तहत जिलाधिकारी अनुज झा ने रेहारी गाँव में चौपाल लगायी। जिसमे गाँव के सभी ग्रामीणों की समस्याओ पर क्रमवार सुनवाई किये।  पहले बिजली विभाग के 18घंटे के बजाय 12 घंटे ही बिजली मिलने और गाँव में बिजली के लटकते तारो की शिकायत ग्रामीणो ने किया। जिलाधिकारी ने 15दिन में बिजली सुधरने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। गांव में लगे सात ट्रांसफार्मर और 96 खम्भे के जलने और टूटने के विषय में ग्रामीणों ने बताया।गाँव के जटा शंकर  सिंह ने राशन न मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से किया, उस   कोटेदार से पूछने पर मालूम पड़ा कि वह बाहर रहते हैँ, ज़ब आते हैँ तो दिया जाता हैँ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी  के अधीक्षक डॉक्टर आलोक सिंह  से जिलाधिकारी ने बचे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर तीन दिन में बनवाने के लिए निर्देशित किया। उसके बाद पंचायत मित्र उदयशंकर सिंह को बुला कर ग्राम पंचायत के विषय में जानकारी लेने के पश्चात् कक्षा एक व कक्षा छह कि लड़कियों का सुमंगला पोर्टल पर चढ़ाने का निर्देश दिया।  पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर गाँव कि चमेला और भानमती ने न मिलने कि शिकायत किया तो जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित कर समाधान करने को कहा। चौपाल में जिलाधिकारी और सीडीओ ने गर्भवती महिला ज्योति देवी और चंचल को फल की टोकरी देकर गोद भराई के साथ साथ नौनिहाल काव्या और शिवा का अन्नप्रासन कराया।



चौपाल के अंत में जिलाधिकारी  और सीडीओ ने मिलकर तालाब के किनारे आम के दो पौधे लगाये। उस दौरान ग्राम प्रधान पति ओमप्रकाश सरोज को सुख रहें पेड़ो में जल डलवाने को निर्देशित किये।

Post a Comment

0 Comments