https://www.purvanchalrajya.com/

दरोगा जंग बहादुर सिंह का घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित

 वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ ने दारोगा को निलंबित कर दिया



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज। विवेचना से नाम निकालने के लिए दरोगा जंग बहादुर सिंह का घूस लेते हुए वीडियो सामने आने पर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। रकम देने वाले युवक का नाम सुनील बताया जा रहा है।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि करीब एक माह पहले दारोगा जंग बहादुर सिंह नौतनवां थाने में तैनात रहे। उसी समय विवेचना में नाम निकालने के लिए रकम की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने रकम देते हुए वीडियो बना लिया था। अब वही वीडियो वायरल हो रहा है। वर्तमान में दारोगा जंग बहादुर सिंह निचलौल में तैनात रहे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ ने दारोगा को निलंबित कर 

 विभागीय जांच का निर्देश दिया है। बताते चले कि करीब दो मिनट 36 सेकेंड के तीन वीडियो हैं। पहले वीडियो में दारोगा बाइक पर एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा है। रकम के लेनदेन की बात हो रही है। वीडियो नौतनवां कस्बे का बताया जा रहा है। दूसरा दो मिनट 36 सेकेंड और तीसरा 51 सेकेंड का है ।

Post a Comment

0 Comments