प्रेमिका का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुआ गोपालपुर ईंट भट्ठे के पास गुरुवार की देर रात प्रेमी ने स्वयं अपने कनपटी पर गोली मार लिया। इसके साथ ही प्रेमिका को भी गोली मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रेमी को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वही प्रेमिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुआ गोपालपुर निवासी सोनू उर्फ शालू गोड़ (28) पुत्र राजा गोड़ तथा शहर कोतवाली क्षेत्र के एससी कॉलेज निवासी अंजलि (20) पुत्री स्वर्गीय संजय राम गुरुवार की देर रात जमुना गोपालपुर ईंट भट्ठे के पास गए, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने प्रेमिका को गोली मारी फिर अपने कनपटी पर गोली मार लिया। जिसके बाद दोनों लहूलुहान होकर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मातहतों को जांच के आदेश दिए। शहर कोतवाल राजीव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रेमी जोड़े को गोली लगने का मामला सामने आया है। इसमें प्रेमी सोनू ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारी है। उसकी मौत हो गई है। घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments