https://www.purvanchalrajya.com/

एटीएम बदल पैसे उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पटना 

पटना/बेतिया। एटीएम कार्ड बदलकर पैसा उड़ाने वाले अंतर जिला गिरोह के दो बदमाशों को नगर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह की दो बदमाश फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी बुधवार दोपहर में सुप्रिया रोड स्थित एसबीआई शांति नगर शाखा के एटीएम के पास से की गई है। पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के पानापुर आप के रे पूरा गांव निवासी रमेश कुमार उम्र 26 वह राजेश रंजन उम्र 35 को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधियों के पास से अलग-अलग बैंकों से विभिन्न लोगों को निर्गत 76 एटीएम कार्ड ,तीन मोबाइल ,दो पोस मशीन, वी एक बाइक बरामद हुआ है।

Post a Comment

0 Comments