https://www.purvanchalrajya.com/

तीन दिनों तक नाबालिक से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसे बेहोशी हालत में छोड़ा

 

घर से बहला फुसलाकर ले गया युवक नशे की दवा खिलाने के बाद करता रहा दुष्कर्म




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज/कोल्हुई। जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है । बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की घर में अकेले थी और उसकी माँ नमाज पढ रही थी कि तभी गांव का एक युवक आया और लड़की को बहला फुसलाकर कहीं ले गया । लड़की को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म करता रहा और फिर लड़की को सिवान में बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया । लड़की चिल्लाती रही, कराहती रही । परिजन तीन दिनों से खोजबीन में जुटे थे  लेकिन लड़की का पता नहीं चला । काफी खोजबीन के बाद लड़की को सिवान में देखकर उसकी मां बदहोश हो गई और किसी तरह लड़की को घर लाई । होश आने के बाद उसने सारी बातें अपनी मां से बताई । जब जानकारी हुई कि युवक दूसरे गांव का था लेकिन गाँव में रिस्तेदारी होने के नाते अक्सर गाँव में आता जाता था । कुछ बिचौलिये के चक्कर में पड़कर लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुये बातचीत की लेकिन समझौते की कोई बात नहीं बनी,और पंचायत में उल्टे परिजनों को ही डराया व धमकाया जाने लगा । फिर अपनी बेटी को पीडित माँ लेकर कोल्हुई थाने पर पहुंची और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई ।समाचार लिखे जाने तक एफआईआर नहीं दर्ज हुई थी ।

इस संबंध में कोल्हुई थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. Bat kuch samajh nahi aaya agar ladaki 3din se gayab thi to sthaniy Thane me shikayat kyo nahi ki isase lagata hai ki mamla kuchh aur hai iski jach hona chahiye

    ReplyDelete