https://www.purvanchalrajya.com/

सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे सफाई कर्मचारी

ग्रामीणों का आरोप प्रधान की मिली भगत से सफाई कर्मचारी नहीं आते काम करने 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ललितपुर 

ललितपुर। जिले के ब्लाक जखौरा ग्राम पंचायत निवाई के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाई कर्मचारी कभी नहीं आता है। ग्रामीणों ने कभी सफाई कर्मचारी की शक्ल भी नहीं देखी है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के प्रधान की मिली भगत से सफाई कर्मचारी काम करने नहीं आता है। वहीं प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुये जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग उठायी है। ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था पर तीखे सवाल उठाते हुये कहा कि इससे पहले भी गांव में यही व्यवस्था रही है एक बार गांव में मंत्री आए हुए थे तब हम लोगों ने उनसे शिकायत की थी तो उसके दूसरे दिन ही यहां पर सफाई कर्मियों की भारी संख्या में टीम आई और पूरे गांव में सफाई करके चली गई। लेकिन सफाई कर्मी पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी है। इस गांव का सफाई कर्मी नियमित गांव में सफाई करने आखिर क्यों नहीं जाता किसकी मिली भगत से सफाई कर्मी के हौसले बुलंद हैं जब से इस गांव में ना कभी सफाई हुई है और ना कभी सफाई कर्मी आता है सरकार ने भले ही गांव गांव सफाई कर्मी की तैनाती कर रखी है। लेकिन सांठगांठ के चलते सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं।

Post a Comment

0 Comments