https://www.purvanchalrajya.com/

नशीली दवाइयों एवं स्कूटी सहित एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

पुलिस अधीक्षक, महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.05.2025 को उ0नि0 दिव्य प्रकाश मय हमराह उ0नि0 अनुराग प्रकाश पाण्डेय व का) रामजनम यादव के साथ व SSB 22 वीं वाहिनी डी समवाय के सहायक कमाण्डेंट सुश्री प्रिया यादव (एसएसबी कैम्प ठूठीबारी), आ0सा0 अमित कुमार व आ0सा0 सूबे सिंह द्वारा त्वरित पुलिसिंग करते हुए अवैध तस्करी की रोकथाम देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था

के दृष्टिगत चेकिंग वाहन /संदिग्ध व्यक्ति से ठूठीबारी नौतनवां मार्ग राजाबारी सिवान बहद ग्राम राजाबारी से समय करीब 18.50

बजे 01 नफर अभियुक्त पवन कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम व पोस्ट सेखुआनी, टोला शंकरपुर, थाना परसामलिक, जनपद महराजगंज उम्र 31 वर्ष के पास से 01 अदद नीले रंग की स्कूटी UP56 BB 9687 TVS JUPITER व नशीली प्रतिबंधित

नशीली दवा PROXYCO SPAS (प्रोक्सीको स्पास) 1200 कैप्सूल (1152 कैप्सूल व 02 पत्ते मे 48 कैप्सुल ) व 15 शीशी ONEREX कफ सिरप अन्तर्गत धारा 8/22 (C) / 23 NDPS ACT थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज बरामद कर हिरासत पुलिस में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments