राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को बुधवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषारनंद द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने मेधावियों को मिठाई खिलाई, इस दौरान मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। विदित हो कि सीबीएसई जमुना राम मेमोरियल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। दीप्ति वर्मा 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल में विद्यालय की टॉपर रहीं, वहीं आयुष वर्मा ने 91, उत्कर्ष यादव ने 90, प्रतिक्षा मिश्रा ने 90, अंशिका सिंह ने 89, पीयूष सिंह ने 88.3, अनुष्का सिंह ने 87.6, आलोक यादव ने 86.01, विंध्यवासिनी सिंह ने 85.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया । इंटरमीडिएट में कुश कुमार पांडे ने जीव विज्ञान वर्ग में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, वहीं गौरव प्रताप सिंह ने 85.2, दिवाकर उपाध्याय ने 85, निखिल यादव ने 84.02, श्रुति गुप्ता 80.2, मीनल ने 80.2 तथा आयुष राय ने वाणिज्य वर्ग में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। प्रबंध निदेशक तुषारनंद ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।
0 Comments