पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महाराजगंज/घुघली
पल्टू मिश्रा
महराजगंज , भिटौली थाना क्षेत्र में 4 मई को हुई अभिषेक ज्वेलर्स की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
भिटौली थाना क्षेत्र के अमवा नहर के पास सुबह करीब 4:00 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। अपाची बाइक पर सवार बदमाशों को रोकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र निवासी अरविंद उर्फ बड़कू के पैर में गोली लगी। दूसरे बदमाश अनूप राजभर को घेर कर पकड़ लिया गया।
पुलिस ने दोनों बदमाशों से लूटी गई ज्वैलरी का एक बैग बरामद किया। घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल और हथियार भी बरामद किए गए। घायल बदमाश अरविंद को उपचार के लिए परतावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments