मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा रचित कथानक "मोटेराम का निमंत्रण"का हुआ सजीव मंचन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार/ महराजगंज
शनिवार की रात रोटरी क्लब निचलौल द्वारा श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया। जिसमें लोक संस्कृति व सभ्यता की झलक दिखी। कलाकारों ने मंच पर अपने किरदारों का सजीव मंचन किया।
पहली प्रस्तुति रूपांतर नाट्य मंच- गोरखपुर की रही। जिसमें आदित्य राजन, अपर्नेश मिश्र, हरिकेश पांडेय, सृष्टि गोंड़, निकिता श्रीवास्तव आदि कलाकारों ने भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के संक्षिप्त नाटको को जोड़कर उनके जीवन की यात्रा वृतांत का मंचन किया। इस मंचन के संगीत में आदित्य राजन, शगुन श्रीवास्तव व पवन ने पर्दे के पीछे गीत व संगीत दिया। इसके बाद संभव कला मंच- गोरखपुर के कलाकार हरीश शर्मा, बबिता शर्मा सहित डेढ़ दर्जन कलाकारों ने मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित निमंत्रण को मोटेराम का निमंत्रण के रूप में आधारित श्रृंखला का मंचन किया। मंचन में दिखाया गया कि मुरादपुर की रानी ने पंडित मोटेराम शास्त्री को सात ब्राह्मणों के साथ भोजन का निमंत्रण दिया। जिस पर मोटेराम लालच में आ जाते हैं और वे अपने मित्र चिंतामणि को भोज में न ले जाकर अपनी पत्नी सोना देवी व बच्चों को लेकर पहुंच जाते हैं। जिसकी जानकारी होने पर दूसरे किरदार चिंतामणि रानी के पास पहुंचकर सारी पोल खोल देते हैं और नाट्य मंचन का समापन होता है।
इस अवसर पर रोटेरियन कैप्टन मानवेन्द्र सिंह, अरूण पांडेय, रजनीश केडिया, शंभू मद्धेशिया, ओए जोसफ, सोमनाथ चौरसिया, अवधेश चौबे, अमित अंजन, डॉ. पंकज तिवारी, कृष्णमुरारी सिंह, वेदप्रकाश तिवारी, विवेक चौरसिया, मुकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, प्रभात सोनी, राजेंद्र केसरी, हरिशंकर सिंह, फरीद अहमद , शुभ्रा सिंह जायसवाल सहित सैकड़ों सहित्य कला प्रेमी उपस्थित रहे।
0 Comments