https://www.purvanchalrajya.com/

खेत में पानी चलाने गए व्यक्ति का नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप



पूर्वअंचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिशूनपुर ग़बरुआ निवासी दिलीप कनौजिया का हरपुर महंथ कुर्मी टोला के पास कप्तानगंज रजवाहा नहर में उतरता हुआ शव मिला।जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप हरपुर महंथ से बाजार करके शनिवार रात लगभग 8:00 बजे घर आए। घर आने के बाद वे रात में ही खेत में पानी चलाने चले गए। काफी रात बीत जाने के बाद जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खेत में तलाश करने गए। लेकिन वह जब वहां नहीं मिले तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका से खेत के आसपास एवं नहर में तलाश करने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। रविवार को सबेरे लगभग 11:00 बजे हरपुर गांव के कुछ लोगों ने नहर की पुलिया पर एक शव उतराता हुआ देखा। ग्रामीणों ने शव देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने में दिलीप कनौजिया के परिजन भी वहां मौके पर आ गए और शव की शिनाख्त की। मृतक के दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं जो सभी विवाहित हैं।

Post a Comment

0 Comments