पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,दिनांक 07/12/2024 को भव्य कार्यशाला csc e governance services India द्वारा महाराजगंज जिले में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी गई ।जिसमें टैली ला बिजली विभाग एकमुश्त समाधान योजना OTS के बारे में ग्रामीण एवं शहरी सभी VLE को प्रशिक्षण कराया गया ।जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु बिजली विभाग एकमुश्त समाधान योजना OTS, टैली ला प्रधानमंत्री मत्स्य पालन, फॉर्मर रजिस्ट्रेशन एवं फसल बीमा,जनरल इंश्योरेंस आयुष्मान कार्ड इसी क्रम में csc के 50 सरकारी गैर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
ट्रेनिंग में आए हुए प्रमुख अतिथि अधीक्षण अभियंता E YP Singh एवं बिजली विभाग के सभी अधिकारी गढ़ मौजूद रहे ।
CSC हेड ऑफिस से वागीश सिंह प्रदेश समन्वयक और जिले के जिला प्रबंधक संजय कुमार मौर्या
जिले के VLE राजन विश्वकर्मा विकाश यादव ,अजय अग्रहरि उपेन्द्र कुशवाह प्रिन्स कुमार ,पशुपति नाथ गुप्ता ,अनील चौधरी सतीष मोनू शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
0 Comments