https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पुलिया के पास हुई चोरी का खुलासा किया



थाना घुघली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को सुलझाया,घटना में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी,चोरी हुआ मोबाइल और नकदी बरामद कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महाराजगंज: जनपद महराजगंज के थाना घुघली क्षेत्र में दीनानाथ भारती नामक व्यक्ति से तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन और ₹15,000 की चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।

घटना 3 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब पीड़ित से लिफ्ट लेकर अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। गोपनीय पूछताछ और पीड़ित से प्राप्त हुलिए के आधार पर सद्दाम हुसैन उर्फ विराट, अरमान कुमार और आकाश पाण्डेय का नाम प्रकाश में आया। 4 दिसंबर को सूचना के आधार पर सद्दाम हुसैन (22) और अरमान कुमार (20) को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी का मोबाइल फोन और चोरी की रकम में से ₹5,400 बरामद की गई। तीसरे अभियुक्त आकाश पाण्डेय की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नाम व पता अभियुक्त-

सद्दाम हुसैन उर्फ विराट पुत्र मैनुल्लाह अली ग्राम बरगदवा माधोपुर, थाना घुघली, जनपद- महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष,

अरमान कुमार पुत्र राजमूलक ग्राम बरगदवा माधोपुर, थाना घुघली, जनपद- महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष ।गिरफ्तारी का स्थान -बरवा चमईनिया चौराहा से 100 मीटर पश्चिम पुलिया से।बरामदगी-1. चोरी गये एक अदद एण्ड्रायड मोबाईल रियलमी-7, चोरी के 5400 /- रुपये। मु0अ0सं0-467/2024 धारा-303 (2)/317 (2) बी0एन0एस0 थाना घुघली जनपद महराजगंज।

गिरफ्तार करने वाली टीम में- उ0नि0 राकेश कुमार यादव, हे0का0 बाबूलाल गुप्ता, हे0का0 लालू पटेल शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments