घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज, पुलिस अधीक्षक महराजगंज के द्वारा चलाये गये अभियान के तहत जनपद महराजगंज में अपर पुलिस अधीक्षक आतीश कुमार सिंह, के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में मुझ थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.12.2024 को 02 वाहनो मे पशुओ (14 अदद पड़वा)को क्रुरता पूर्वक लाद कर 02 व्यक्ति ले जा रहे थे । उक्त व्यक्तियो को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा वाहन/संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग करते समय वाहन को रोकवाकर देखा गया तो वाहन मे पशुओ (14 अदद पड़वा) को ठूस-ठूस कर लादा गया था जिससे उक्त पशुओ के मुह से झांग निकल रहा था व हांफ रहे थे । जनता की मदद से उक्त पशुओ को नीचे उतरवाया गया तथा दोनो व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुबारक अली पुत्र खातिर अली निवासी ग्राम शीशमहल थाना परसामलिक जिला महराजगंज उम्र 40 वर्ष , धीरेन्द्र पुत्र रामसजीव निवासी ग्राम महुआरी थाना नौतनवां जिला महराजगंज उम्र 22वर्ष बताये जिन्हे उनके जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 17.00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया व थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 362/24 धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 विरुद्ध , मुबारक अली पुत्र खातिर अली निवासी ग्राम शीशमहल थाना परसामलिक जिला महराजगंज उम्र 40 वर्ष , धीरेन्द्र पुत्र रामसजीव निवासी ग्राम महुआरी थाना नौतनवां जिला महराजगंज उम्र 22वर्षके पंजीकृत कराया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियोग विवरण मु0अ0सं0 362/2024 धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0
नाम पता अभियुक्त मुबारक अली पुत्र खातिर अली निवासी ग्राम शीशमहल थाना परसामलिक जिला महराजगंज उम्र 40 वर्ष । धीरेन्द्र पुत्र रामसजीव निवासी ग्राम महुआरी थाना नौतनवां जिला महराजगंज उम्र 22वर्ष
गिरफ्तारी टीम, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, उ0नि0 आलोक यादव,हे0का0 राजेश कुमार, हे0का0 अशरफ अली।
0 Comments