https://www.purvanchalrajya.com/

घुघली पुलिस द्वारा अबैध तमंचा सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज 

घुघली पल्टू मिश्रा

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष घुघली रामचरन सरोज के मार्गदर्शन में थाना घुघली पुलिस टीम को सूचना मिली कि रितिक प्रजापति नाम का लड़का जो नेबुआ नौरंगिया रोड़ पर स्थित सीतापुर आई क्लिनिक पर काम करता है कट्टे के साथ बीडियो बनाकर लोगो को दिखा रहा है इस सूचना पर विश्वास पुलिस रितिक प्रजापति की टीम तलाश में जुटी कि रितिक प्रजापति आई केयर क्लिनिक पर मिला जिसका मोबाईल चेक किया गया तो अबैध तमंचा के साथ बीडियो दिखाई दिया। उक्त अबैध तमंचा के बारे में कड़ाई से पूछते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रितिक प्रजापति पुत्र धर्मेन्द्र प्रजापति निवासी चैनपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 19 वर्ष बताया तथा अबैध तमंचा क्लिनिक में वह जहाँ बैठता है वहाँ की काउण्टर के डोर से निकालकर एक अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर निकाल कर दिया तथा बताया कि मै इसे सुरक्षा के दृष्टि से रख। जिसके सम्बन्ध में बैध कागजात मारा गया तो दिखाने से कासिर रहा। रितिक प्रजापति को जुर्म धारा 9/25 आर्म्स एक्ट का अपराध बताकर 21.05 बजे दिनांक 13.11.24 को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments