राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार के दिन थाना हल्दी पर हत्या के प्रयास में पंजीकृत मुकदमा में फरार चल रहे दो अभियुक्त अंकित यादव पुत्र कृष्ण यादव तथा राहुल यादव पुत्र हरेराम यादव निवासी गायघाट थाना हल्दी जिला बलिया के विरुद्ध धारा 84 बीएनएसएस की कार्यवाही की गयी। बताते चले कि बीते 4 अक्तूबर को रुद्रपुर निवासी कृष्णा यादव पुत्र शिवजी यादव (23) को पुरानी रंजिश को लेकर लाखपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के पास चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पर किया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मुकदमा में दो अभियुक्त जो लगातार फरार चल रहे हैं तथा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिस पर न्यायालय के आदेश पर धारा 84 बीएनएसएस के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उनके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी। यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उसकी चल सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष हल्दी मिथिलेश कुमार, विवेचक उपनिरीक्षक नीरज कुमार, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, हेका राकेश पाल, शिव प्रकाश यादव, सिपाही अभय सिंह के साथ पीआरबी समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
0 Comments