पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज ,जनपद के उप नगर भिटौली में दिनांक 14 नवम्बर 2024 को श्री सूर्य नारायन सिंह कन्या इण्टर कालेज भिटौली बाजार में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व “चाचा नेहरू” के नाम से विश्व विख्यात पं० जवाहर लाल नेहरू की 135वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रागंण में उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर हर्षोल्लास से बाल दिवस के रूप में उनकी जंयती मनाई गई।
जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज से 135 वर्ष पूर्व ब्रिटिश शासन काल में सन् 1889 को इलाहाबाद वर्तमान में प्रयागराज में उनका जन्म हुआ था। पं० नेहरू जी ने भारत को अंग्रेजो से आजादी दिलाने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया ये प्रदेश ही नहीं वरन देश के प्रख्यात वकील थे जिन्होने अपनी वकालत छोड़ देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाने के लिए अनेको बार जेल गये और देश को अंग्रेजों से आजाद कराने तक कभी भी पीछे मुड़ कर नही देखे।
आजाद हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री बनने के पश्चात् देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की , स्वास्थ के क्षेत्र मे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र से लेकर मेडिकल कालेज व एग्स की स्थापना की, रोजगार के क्षेत्र में बड़े बड़े कल कारखाने व उद्योग पन्चों की स्थापना की, कृषि के क्षेत्र में बड़े-बडे बांध एवं नहरों का निमार्ण कराया तथा अन्तरिक्ष के क्षेत्र में इसरों की स्थापना की जिसके बल पर आज देश अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि पं० नेहरू एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश को आगे ले जाने वाले शिल्पकार थे जिन्होंने संविधान को लागू करवाकर दबे-कुचले पिछड़ो को समाज में समान अवसर देकर मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। आज उनकी जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया व धूम-धाम से उनकी जयंती मनाई गई।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा पाण्डेय, प्रधानाचार्य व्यासमुनि सिंह , सर्वश्री गोपाल शाही, जयंती प्रसाद मौर्या, गामा प्रसाद, पूर्णवासी यादव, तेजबहादुर पाण्डेय, इश्तेयाक अहमद, राजू गुप्ता, विनोद सिंह, नूरआलम, शिव शंकर वर्मा, डा० जग्गू प्रसाद, वीरेन्द्र पाण्डेय, अफजल अब्बासी, घनश्याम मिश्रा, अकील शेख, रतन पाण्डेय, अब्दुल गनी, नगेन्द्र सिंह, युसूफ, पल्लवी सिंह, मधुमिता सिंह, फरजाना परवीन, रोशनी वर्मा, तिथि सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अमरजीत वर्मा, सुदामा प्रसाद चन्द्रहास सिंह राजेश पातक नर्वदेश्वर मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह सुधीर राय सदानन्द यादव, रामनारायन मिश्रा, उमेश चन्द, जनार्दन प्रसाद गुप्ता, अभय श्रीवास्तव, अजीत प्रजापति, मकबूल, वैभव यादव, अब्दुल गनी, रामबेलास सिंह, सुहेल अहमद, अजय पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments