पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली
पल्टू मिश्रा
महराजगंज, जनपद के चार ब्लाकों में लगभग 11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को पूछताछ के लिए कल गुरूवार को कोतवाली महराजगंज बुलाया गया था। लेकिन इस मामले में शुक्रवार तक भी विभाग की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले को लेकर जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म है।इस मामले को लेकर यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या विभाग में तैनात कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध जरूर है?
खबर के मुताबिक चार ब्लॉक निचलौल, परतावल, सिसवा और सदर के लगभग 11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों पर अब तक मुकदमा दर्ज नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग के जिम्मेदांरो की जमकर किरकिरी हो रही है। यह भी चर्चा है कि महकमा के तथाकथित कुछ लोग बचाने में जुटे हुए है।
बीएसए का बयान_बर्खास्त फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज होने के मामले की बातचीत के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि कल सदर कोतवाली में जनपद के चार ब्लॉकों के फर्जी बर्खास्त शिक्षक कोतवाली गए थे। इसके बारे में संबंधित बाबू से जानकारी लीजिए।
सदर कोतवाल का बयान_जनपद के 11 फर्जी बर्खास्त शिक्षकों पर अब तक मुकदमा नहीं दर्ज होने के बारे में बातचीत में सदर कोतवाल ने बताया कि अभी तक विभाग की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। जब तहरीर मिलेगी तो मामले में मुकदमा दर्ज होगा। जानकारी हेतु बाबू का फोन नहीं उठ सका।
0 Comments