पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपर निवासी एक युवक को पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार के दिन में लाखपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रवे के पास कुछ लोगों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल को सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आए जहां घायल का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी कृष्णा यादव पुत्र शिवजी यादव (23) को कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाखपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के पास शुक्रवार को दिन में चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पर किया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते भारी संख्या में पुलिस बल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर घटना के जांच में जुट गई। इस संबंध में सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने बताया कि थाना हल्दी अन्तर्गत ग्राम मूराडीह के पास करीब एक बजे कृष्णा पुत्र शिवजी यादव ग्राम रुद्रपुर थाना हल्दी के साथ चाकू से हमला की घटना की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल को प्राथमिक इलाज हेतु सीएचसी सोनवानी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। परिवारजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments