पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के श्यामदेरवा थाना क्षेत्र में दिनांक 25.10.2024 को थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि एक विक्षिप्त लडकी ग्राम श्यामदेउरवां प्राथमिक विद्यालय के पास तलाब में कुद गयी है । इस सूचना पर तत्काल म0उ0नि0 साक्षी सिंह व म0का0 शालिनी सिंह व का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव व का0 अंकित यादव द्वारा मौके पर पहुँच कर अदम्य साहस व सुझबुझ का परिचय देते हुए व अपनी जान की परवाह न करते हुए तलाब में उतर गये।
तालाब में कुदी विक्षिप्त बालिका को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार करवाया गया ।
उसके परिजन पिता अभय सिंह निवासी छातिराम दक्षिण टोला थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया।विक्षिप्त बालिका का नाम रूची सिंह पुत्री अभय सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी छातिराम दक्षिण टोला थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज है ।
0 Comments