पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
आवेदिका सुगन्ती देवी पत्नी स्व0 बहादुर निवासिनी ग्राम सोनवल थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी पूर्व लिखित नि0अं० खुद का बताते हुए बाबत दिनांक 03/10/24 समय 21.00 बजे विपक्षी अमरजीत चौधरी पुत्र प्रेम चौधरी द्वारा आवेदिका की पुत्री को झांसा देकर बलात्कार
करना इसकी शिकायत वादिनी द्वारा अमरजीत के घर वालो से करने पर उसके घर वाले सोना देवी पत्नी प्रेम चौधरी, इन्द्रजीत चौधरी पुत्र प्रेम चौधरी द्वारा आवेदिका को गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए मु0अ0सं0 294/24 धारा 69/115(2)/351(3)/352 बीएनएस व ½ पोक्सो एक्ट में दिनांक 20.10.2024 को पंजीकृत की गई थी।
0 Comments