पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली
महराजगंजपुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह महराजगंज के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में व0उ0नि0 भगवान बक्स सिंह मय हमराह द्वारा रोक थाम जुर्म जरायम में मामूर होकर मु0अ0सं0 283/2024 धारा 105/352/351(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त जयराम गौड पुत्र स्व0 हरी गौड उम्र करीब 48 वर्ष निवासी धनहा नायक थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज को जुर्म धारा से बोध कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया । अग्रीम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
घटना विवरण-वादी मुकदमा श्री मुनीब निषाद S/O रामानन्द ग्राम धनहा नायक थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज की पुत्री अंकिता उम्र 06 वर्ष को बुखार होने पर इलाज हेतु गांव के जयराम गौङ पुत्र हरि के क्लीनिक पर ले जाने पर जयराम गौङ द्वारा इन्जेक्सन लगाया गया जिससे इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन हो जाना पर आवेदक की पुत्री की मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 08.10.2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर थाना स्थानीय पर दिया गया था । जिसके तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 283/2024 धारा 105/352/351(2) बी0एन0एस0 बनाम जयराम गौड पुत्र स्व0 हरी गौड उम्र करीब 48 वर्ष निवासी धनहा नायक थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त को आज दिनांक 09.10.2024 को अभियुक्त जयराम गौड पुत्र स्व0 हरी गौड उम्र करीब 48 वर्ष निवासी धनहा नायक थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज को थाना क्षेत्रान्तर्गत मुराली चौराहा नहर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-1.जयराम गौड पुत्र स्व0 हरी गौड उम्र करीब 48 वर्ष निवासी धनहा नायक थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय - मुराली चौराहा नहर के पास से दिनांक 09.10.2024।1.मु0अ0सं0 283/2024 धारा 105/352/351(2) बी0एन0एस0 थाना श्यामदेऊरवा जनपद महराजगंज ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-1.व0उ0नि0 भगवान बक्स सिंह थाना श्यामदेऊरवा जनपद महराजगंज ।2.का0 सतीश चौधरी थाना श्यामदेऊरवा जनपद महराजगंज।
0 Comments