https://www.purvanchalrajya.com/

गन्ना विकास समिति लिमिटेड घुघली डेलीगेट का चुनाव सम्पन्न


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज,डेलीगेट का निर्वाचन संपन्न

 महराजगंज, घुघली सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड घुघली के डेलीगेट के 8 पदों के लिए गुरुवार को समिति परिसर में गहमा गहमी के बीच चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव में डेलीगेट के 8 पदों के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

शाम 4 बजे मतदान संपन्न होने के उपरांत मतगणना कार्य शुरू हुआ और पौने 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित किया गया।निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिसमें घघरुआ खड़ेसर से बैजनाथ सिंह,जितेंद्र सिंह। बासपर मिश्र से धीरेंद्र कुमार,नवीन प्रताप।मंगलपुर पटखौली से रामचंद्र,बहादुर और बसंतपुर से रामधनी और राम प्रसाद डेलीगेट निर्वाचित किए गए।इस चुनाव में भारी पुलिस बल का भी प्रयोग किया गया ।

Post a Comment

0 Comments