https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत कुल 50 छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के अधीक्षक डा. मुक्कर्रम के नेतृत्व में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत मंगलवार के दिन हल्दी बीआरसी पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्दी के 6,7 तथा 8 के सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा एनेमिक छात्रों का हिमोग्लोबिन की जांच किया गया। इस दौरान आरबीएसके चिकित्सकों द्वारा किशोरी छात्राओं को स्वास्थ्य के बारे में बारीकी से जानकारियां दी गई। बताया गया की अच्छे खान पान से शरीर स्वस्थ, मानसिक विकास तथा शरीर में खून की कमी दूर होती है। हरी सब्जी फल का सेवन करे साथ में 

आयरन की गोली साप्ताहिक सेवन जरूर करे। जिससे की शरीर में खून की कमी न हो। बीपीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में हर ब्लॉक से दो स्कूल का चयन किया गया। जिसमें से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्दी तथा रूद्रपर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का चुनाव हुआ था। मंगलवार को हल्दी तथा बुधवार को रुद्रपुर में होगा। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी छात्र छात्राओं को सही तरह से खानपान रहन सहन के बारे में जानकारियां दी। उक्त कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, डा सर्वजीत सिंह यादव, डा कन्हैया ओझा, राजेश तिवारी, अजीत पटेल, राजू, अभिषेक तिवारी, भूपेश द्विवेदी, संदीप कुमार, नय्यर खां, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर इंदू यादव, पुनीता मिश्र, सहायक अध्यापिका अर्चना सिंह समेत सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments