https://www.purvanchalrajya.com/

स्वच्छता ही जीवन है जिससे व्यक्ति का भविष्य उज्जवल बन सकता हैl-डॉ० तबरेज आलम,प्राचार्य



#फरीदुल हकमेमोरियल पीजी कालेज में स्वच्छताब पखवाराके तहत कार्यक्रम सम्पन्न

पूर्वाचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर


चंदन जायसवाल


शाहगंज जौनपुर lफरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपु में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वच्छता पखवारा के तहत आज दिनांक 20.0 9.2024 को स्वच्छता ही सेवा मेगा इवेंट के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 तबरेज़ आलम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही जीवन है जिससे व्यक्ति का  भविष्य  उज्ज्वल बन सकता है। अपने आस पास साफ सफाई के माध्यम से हम विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं और देश में कम से कम पॉलिथीन का प्रयोग करें जिससे पृथ्वी की उर्वबरा शक्ति बनी रहे ।इसके बाद कैंपस की साफ सफाई की गई साथ ही साथ एक जनजागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही साथ उन्हें स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर निजामुद्दीन डॉक्टर राकेश सिंह कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित गुप्ता डॉक्टर अनामिका पांडे ओमप्रकाश चौरसिया डॉक्टर पूजा रानी उपाध्याय रियाज अहमद खुर्शीद हसन खान रामचंद्र मौर्य डॉक्टर संजय कुमार यादव डॉक्टर शिव प्रसाद सूर्य प्रकाश यादव भास्कर तिवारी अमित श्रीवास्तव परशुराम विश्वकर्मा गीता यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments