https://www.purvanchalrajya.com/

जनपद के वर्क शॉप में शिफ्ट हुआ रोडवेज बस स्टैण्ड

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। शहर में संचालित रोडवेज बस स्टेशन का संचालन गुरुवार को जीराबस्ती वर्कशाप में शिफ्ट कर दिया गया। अब बसों का संचालन बस स्टेशन के निर्माण होने तक वहीं से किया जायेगा। मौजूदा रोडवेज बस स्टेशन की जमीन पर करीब 408 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक व मॉडल रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण होना है। इसके लिए बस स्टेशन पर मौजूद मुख्य भवन व एआरएफ आफिस की बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण होना है। पुराने रोडवेज स्टेशन को ध्वस्त किये जाने और नए का निर्माण पूर्ण होने तक अस्थायी रोडवेज स्टेशन के लिए विभाग की प्रबंधन टीम बीते मार्च महीने से ही रोडवेज के आस-पास जमीन की तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि जब जमीन नहीं मिली तो इसके बाद वर्कशॉप में ही अस्थायी रोडवेज स्टेशन बनाने का निर्णय प्रबंधन की ओर से लिया गया। करीब एक सप्ताह पहले वर्कशॉप का निरीक्षण करने के बाद रोडवेज स्टेशन को वहां शिफ्ट करने की हरी झंडी क्षेत्रीय प्रबंधक ने दे दी थी। इस सम्बंध में एआरएम एआरएम अजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कार्यालय के सभी सामान वर्कशॉप में पहुंच गये थे। गुरुवार से बसों का संचालन शहर से सटे जीराबस्ती स्थित वर्कशॉप की दूरी करीब चार किमी है। वहां रोडवेज स्टेशन शिफ्ट होने के बाद यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। हालांकि बसों को मौजूदा बस स्टेशन से होकर चलाया जा रहा है ताकि वहां पर मौजूद यात्री बसों में सवार हो सके। कुछ लम्बी दूरी की बसें सीधे ओवरब्रिज से होकर जीराबस्ती से शहर में आ-जा रही हैं। ऐसे में बसों के मुख्य शहर से होकर चलने से जगदीशपुर, धर्मशाला, विशुनीपुर व चित्तु पांडेय चौराहा पर जाम की स्थिती बन रही है।

Post a Comment

0 Comments