मंदिर का प्रसाद और अस्पताल का लाइसेंस, गोरखपुर में दोनों बराबर
मानक के विपरीत अस्पतालों को दिया जा रहा है लाइसेंस
पूर्वांचल राज्य समाचार, गोरखपुर
उप संपादक ठाकुर सोनी
गोरखपुर। पूर्वांचल राज्य के विशिष्ट संवाद सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जेल बाईपास रोड पर स्थित मां मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बेसमेंट में आईसीयू बना था। जहां मरीजों का इलाज चल रहा था। एक स्थानीय चैनल पर खबर चलने के बाद आनन फानन में वहां से आईसीयू को शिफ्ट किया जा रहा है। बेसमेंट जहां पर गाड़ियां पार्क होती है वहां पर गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों का अस्पताल चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को लाइसेंस भी दे दिया।
अस्पताल के संचालक का स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन तक पहुंच होने दावा
सूत्रों की माने तो अस्पताल संचालक ऊंची पहुंच का दावा करते है। जब स्थानीय पत्रकार ने खबर चलाई तो मामला मैनेज करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। न मानने पर दूसरे तरीके से मैनेज का खेल चालू हुआ इसलिए अस्पताल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सड़क पर खुले में मिला बायो वेस्ट, कैसे करते है निस्तारण पता नहीं
मां अस्पताल का बायो वेस्ट सड़क पर खुले में प्लास्टिक के बड़े से बाल्टी नुमा डब्बे में पड़ा था। मौके पर जो व्यक्ति था उसने कहा उसे इसके बारे में जानकारी नहीं है । हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया लेकिन मीडिया को देखने के बाद उन्होंने तत्काल दोनों डस्टबिन को अपने अस्पताल के अंदर वापस रखवा दिया। कुछ लोगों ने ये भी बताया कि अस्पताल एक दबंग व्यक्ति का है, इसीलिए इस अस्पताल पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
0 Comments