पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा राजाराम गुप्ता
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गांव के पूरब स्थित पोखरे में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर डालने से लाखो रुपए कि मछलियां मर गई शुक्रवार सुबह लोगों ने देखा कि सारी मछलियां मर कर पानी के ऊपर हो गई हैं यह सब देख कर लोग दंग रह गए इसकी सूचना पोखरे के मालिक को दी गई और इसकी सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। आगे जाने पूरा मामला : घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा रामपुर में बीती रात किसी ने गांव के पूरब स्थित पोखरे में जहर डाल दिया। सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने पोखरे में तैरती हुई मरी मछलियां देखीं तो लोग हक्का बक्का रह गए स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पोखरे के मालिक को दी।पोखरे का मालिक संतोष कन्नोजिया वहां पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई वह सिर पकड़कर रोने लगा गांव वालों के काफी समझाने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी पोखरे के मालिक संतोष ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नही थी। अगर दुश्मनी थी भी तो मछलियों का क्या दोष था मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
0 Comments