https://www.purvanchalrajya.com/

राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो।

हरहुआ-कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र ,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा किया गया।कार्यक्रम प्रभारी श्री मदन लाल एवं विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार गौतम एवं डॉ अर्चना गोस्वामी थी।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनकी योग्यता ,क्षमता एवं अभिरुचि के अनुरूप रोज़गार के उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया गया।।इस अवसर पर महाविद्यालय उपप्रबंधक श्री अंशुमान सिंह जी द्वारा छात्राओं को करियर काउंसलिंग के उद्देश्य के बारे में बताया गया की इसका उद्देश्य रोज़गार बाज़ार के असंतुलन को दूर करना तथा अध्यनरत विद्यार्थियों एवं बेरोज़गार अभ्यर्थियों को शिक्षण ,प्रशिक्षण के विषय में जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान करना है।कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापक गण डॉ.धीरेंद्र तिवारी ,डॉ सुमन सिंह,प्रियंका श्रीवास्तव,महिमा मिश्रा,प्रतिभा सिंह ,संजय मिश्रा,विनय दूबे जी भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के उप प्रबंधक अंशुमान सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में समय-समय पर छात्राओं के आगे बढ़ने और उनके अंदर एक सकारात्मक स्वभाव बना रहे इस तरीके के कार्यक्रम हम समय-समय पर कराते रहते हैं।






Post a Comment

0 Comments