https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क दुघर्टना में युवक की मौत मृत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे शोक की लहर।

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। नरही कारों मार्ग पर ग्राम पंचायत मर्ची कलां थाना क्षेत्र नरही के अन्तर्गत मंगलवार की रात सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की मौत हो गई मृतक की पहचान नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर निवासी संतोष सिंह (30) पुत्र स्व शिवप्रताप सिंह अपनी बाइक से चितबड़ागांव स्थित लीटी चोखा की दुकान बंद कर अपने कारीगर को छोड़ने सोनवानी जनपद गाजीपुर जा रहे थे। अभी वह मर्ची कलां पहुचे थे तभी बाइक असंतुलित होकर रोड़ के किनारे लगे विद्युत पोल में टकरा गई। जिसके चलते सिर में गंभीर चोट लगी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए नरही अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शादी लगभग दो साल पुर्व बक्सर बिहार में हुई थी उसकी एक बर्षीय पुत्री भी है।

Post a Comment

0 Comments