https://www.purvanchalrajya.com/

पुरानी पेंशन बहाली के नाम पर सरकार हट जाती है पीछे: समीर

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। हनुमानगंज बीआरसी पर अटेवा की ब्लॉक स्तरीय एनपीएस/यूपीएस निजीकरण देश के लिए घातक है संगोष्ठी संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि एनपीएस/यूपीएस निजीकरण देश के लिए घातक है। सरकार सभी प्रकार के कार्यों के लिए शिक्षकों को याद करती है, लेकिन जब बात पुरानी पेंशन बहाली की आती है तो सरकार पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक साथ चलते हैं तो सरकार पुरानी पेंशन की बात को एक दिन मान जाएगी। कार्यक्रम में राकेश कुमार मौर्य, संजीव कुमार सिंह, मंदाकिनी द्विवेदी, संध्या पाण्डेय, किरण यादव, जुबेर अहमद, अजीत पाठक, संजीव मौर्य, शर्मिला सिंह, संजय चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव, अश्विनी पाण्डेय, पीयूष पाण्डेय, रवि पाण्डेय, धर्मेंद्र मौर्य, राघवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकुर कुमार द्विवेद एवं संचालन विनय राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments