https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय खिलाड़ी कोमल,प्रीति व नैना का वर्चस्व जिला बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता तीनों आयु वर्ग में विकास इंटर कॉलेज विजेता

 


वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

वाराणसी। 68वी जनपदीय माध्यमिक विद्यालय की बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता खेली गई। 

विकास इंटर कालेज के खेल मैदान पर खेले गए अंडर 14 में विकास इंटर कॉलेज ने लायंस विद्या मंदिर को 20-15 गोल से पराजित किया। रितिका पटेल, स्नेहा चौहान, स्नेहा मौर्या व पायल यादव ने शानदार खेल खेला। 

अंडर 17 आयु वर्ग में विकास इंटर कालेज ने लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज को 22-20 गोल से पराजित किया। अनेश सिंह,रितिका प्रजापति, तेजल सिंह व वंशिका ने दमदार खेल खेला। 

अंडर 19 आयु वर्ग में विकास इंटर कालेज ने लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज को 25-23 गोल से हराया। विजेता की तरफ से राष्ट्रीय खिलाड़ी कोमल, नैना यादव, प्रीति यादव, सुरम्या पाठक,व शिवांगी ने शुरू से तेज खेल का प्रदर्शन किया। मंडलीय प्रतियोगिता 5 से 6 सितंबर तक होगी।

Post a Comment

0 Comments