पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जिले में अवैध रूप से बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों की अब खैर नहीं है। ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने 27 अगस्त को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। बीएसए के इस आदेश से जनपद के संचलित बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र में कहा है कि ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई करने के लिए बार-बार निर्देशित करने के बाद भी उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रहीं। कहा कि जिलाधिकारी ने तत्काल ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है जो जनपद में अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त किये संचालित हो रहे है। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो से इस प्रकार का शपथ देने को कहा है कि आपके शिक्षा क्षेत्र में कोई अवैध रूप से विना मान्यता प्राप्त किये विद्यालय संचालित नहीं है।
0 Comments