हरहुआ - राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आगाज प्रबंध निदेशक साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। राष्ट्रगान जन गण मन के मनोहर गान के साथ वातावरण राष्ट्रभावना से अभिसिंचित हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महापुरुषों के चित्रों पर डा राघवेन्द्र नारायण सिंह और प्राचार्य डॉ धीरेन्द्र कुमार तिवारी उपनिदेशक अंशुमान सिंह और समस्त शिक्षकों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए कहा हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के त्याग समर्पण देशप्रेम से प्रेरणा लेकर हर कीमत पर स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए। स्वतंत्रता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ।क्योंकि स्वतंत्रता को छीनने की कोशिशें अराजकतावादी हर समय करते रहते हैं। राष्ट्र ही सर्वोपरि है और संविधान ही राष्ट्र की आत्मा है। अराजकता में सर्वप्रथम शिकार नागरिक ही होते हैं और देश परतंत्रता की जकड़ में चला जाता है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश के लिए जिए और देश के लिए ही मरे। सरकारें आती जाती हैं लेकिन देश बना रहता है अतः देश की स्वतंत्रता हमारा परम धर्म है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने गीत नृत्य भाषण के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक डॉ सुमन सिंह, महिमा मिश्रा, प्रतिभा सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव,विनय कुमार दुबे,ज्योति सिंह ,बसंती देवी, इकबाल अहमद,भी एन पांडेय, अनिल भारती ने सहभागिता की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ धीरेन्द्र तिवारी और संयोजन अंशुमान सिंह ने किया।
वही राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में एलजी की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम कर लोगों को मनमोहन डांस कर अपनी प्रस्तुति की विद्यालय के प्रबंधक निदेशक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज छात्र-छात्राओं ने देश के आजादी की खुशी में पूरी तरह से डूबे हुए हैं जो आज हम लोगों को गर्व कि बात है ।इस अवसर पर अशोक सिंह, विमल विश्वकर्मा,संतोष सिंह, आशा यादव, प्रीत राय, साक्षी मिश्रा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
वही पुआरी खुर्द शर्मिला इंटर कॉलेज की प्रबंधक शर्मिला देवी ने झंडा रोहण किया। वही गनेशपुर के पार्षद संजय उर्फ संदीप यादव ने अपने कार्यालय पर ग्रामीणों संग झंडारोहण किया। वही कद महिला महाविद्यालय पिंडरई के पिंडरा प्रबंधक ने झंडा रोहण किए।
0 Comments