https://www.purvanchalrajya.com/

श्रम योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम अनुनय झा ने दिया निर्देश,


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)

करे व्यापक प्रचार-प्रसार महराजगंज। श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम अनुनय झा ने निर्देश दिया कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए ताकि लोग योजनाओं का लाभ ले सकें।डीएम ने श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के तीन श्रमिकों को एक्स ग्रैशिया योजना के तहत दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में ई- श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी चक्रधारी ओझा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments