पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महाराजगंज,पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद महराजगंज दिनांक 30. 08.2024
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत एंव अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल श्री अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष निचलौल देवेन्द्र कुमार सिंह के अगुवाई में गठीत टीम द्वारा दिनांक 30.08.2024 को बार्डर पर एसएसबी टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर बहुआर बार्डर पर चेकिंग की जा रही थी कि तीन पीकप नेपाल से भारत में प्रवेश किये जो चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गये उनके द्वारा लाये गये वाहन को चेक किया गया तो एक पीकप पर 70 बोरी मक्का(प्रति बोरी 50 किग्रा0) व दूसरे पीकप पर 60 बोरी मक्का (प्रति बोरी 50 किग्रा0) तथा तीसरे पीकप पर 98 बोरी लहसुन (प्रति बोरी 20 किग्रा0) बरामद हुआ। जिसे कब्जा पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय निचलौल भेजा गया।
बामदगी का दिनांक, स्थान
दिनांक 30.08.2024 स्थान – बहुआर बार्डर ।
बरामदगी
कुल 130 बोरी मक्का कुल 6500 किग्रा व 98 बोरी लहसुन कुल 1960 किग्रा व 03 अदद नेपाली पीकप वाहन
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 नीरज यादव चौकी प्रभारी बहुआर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ,2.हे0का0 प्रमोद शाह ,3.हे0का0 सुनील सिंह,4.हे0का0 रविद्र यादव,5. का0 अंकित यादव ,6. का शिवकुमार सिंह
बरामद करने वाली एसएसबी टीम
1.उ0नि0 अरूण कुमार पाण्डेय,2.स0उ0नि0 सुदीप साहा ,3.मु आ0 कुलदीप कुमार,4.मंजीत ओराव , 5.आ0सा0 मनोज कुमार ,6. पंकज यादव ,7. सुजीत दूबे ,8. अनुज मलिक ,9. अजय कुमा,10.जितेन्द्र यादव ,11. आ0चा0 संदीप कुमार
बरामद करने वाली सीमा शुल्क ईकाई टीम,1. श्री के.एन. सिंह अधीक्षक,2.अभय कुमार तिवारी निरीक्षक ,3. राजेन्द्र ब. सिंह हे0हवलदार,4.शम्भू प्रसाद हे0हवलदार
0 Comments