https://www.purvanchalrajya.com/

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर ने दी स्व. रविंद्र सिंह को श्रद्धांजलि


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)

गोरखपुर। गोरखपुर एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं कौड़ीराम के पूर्व विधायक स्व. रविंद्र सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष लालू सिंह के नेतृत्व में छात्र संघ भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने कहा कि शहीद रविंद्र सिंह का जीवन संघर्ष, उनकी प्रतिभा, उनका व्यापक अध्ययन, सोसलिस्ट विचारों के प्रति उनकी जागरूक निष्ठा अद्भुत थी। वे एक ओजस्वी वक्ता थे और जेपी आंदोलन से तप कर निकले थे। गोरखपुर उनकी कर्मभूमि रही और वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय छात्र नेता रहे। प्रदेश के नौजवान उनके प्रति समर्पित रहते थे। उनकी हत्या के बाद उमड़े जनसैलाब को जिसने भी देखा वो एक अभूतपूर्व दृश्य था। वे असली जननायक थे। अपने छोटे से जीवन में उनकी उपलब्धियां बड़ी थी, चाहे गोरखपुर विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष का पद हो या कम उम्र में विधानसभा का सदस्य चुना जाना हो अथवा छात्र आंदोलन और राजनीति की दिशा तय करना हो। स्व. रविंद्र सिंह लोकनायक जयप्रकाश और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बहुत ही प्रिय थे। आज वह होते तो भारतीय राजनीति के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती। जातिवादी, आपराधिक तथा नफरत की राजनीति कितनी बड़ी बलि लेती है, इसे स्व. रविन्द्र सिंह की हत्या से समझा जा सकता है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्वांचल प्रांत प्रदेश अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, गोरखपुर जिलाध्यक्ष लालू सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, वरिष्ठ महामंत्री राजकुमार सिंह, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ डॉ. उमेश सिंह, जिला संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ सावन शाही सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments