पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महाराजगंज, आज दिनांक 21/08/024 को आदर्श नगर पंचायत घुघली के सभी कर्मचारियों का एप का पैसा जमा करने के लिए विगत कई वर्षों से कर्मचारी मांग करते चले आ रहे हैं। अधिशासी अधिकारी राहुल यादव जी को कई बार मौखिक एवं लिखित दिया जा चुका है ,परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुआ ।जब शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पीएफ जमा करने का प्रयास किया तो कुछ कर्मचारियों का कुछ माह का पीएफ जमा किया गया काटे गए पैसे को जमा करने को लेकर जितेंद्र कुमार को बैठा दिया गया है जिससे जिला एवं मंडल के सभी कर्मचारियों में आक्रोश है और जब संगठन के पदाधिकारी ने बैठे जाने को लेकर संजय श्रीवास्तव से पूछा तो संजय पदाधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करने करते हुए कहा कि तुम सभी लोग मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के पास चले जाओ लेकिन बाहल नहीं करेंगे। कर्मचारियों को बैठाये जाने को लेकर वहां के अध्यक्ष शाहिद खान से भी संगठन के पदाधिकारी ने आग्रह किया है उन्होंने आश्वासन दिया है परंतु अभी तक कोई कर्मचारी को बाहल नहीं किया गया बड़े बाबू संजय श्रीवास्तव को जिले के बाहर स्थानांतरण किया जाए ,भ्रष्टाचार को उच्च स्तरीय जांच कर विभागीय कार्यवाही किया जाए तथा शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को वेतन सहित बहाल करने की कृपा कीया जाय रवि ,अर्जुन, दिनेश,मुकेश सुनील लछंन राजेश ,सुनीता ,पूनम नसीबुननिषा आदि मौजूद रहे।
0 Comments