पूर्वांचल राज्य,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर,इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन (आई.वाई.डी.एफ.) और सृजन सेवा समिति के सहयोग से अक्षर मुहिम पाठशाला लालडिग्गी गोरखपुर में एक सेवार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम के सहयोगी आयोजक साकेत कुमार सिंह रहे।सिंह ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि स्थानीय समुदाय के 40 वंचित बच्चों को आवश्यक आपूर्ति प्रदान करके और इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से उन्हें खुशी प्रदान करके सहायता करना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के द्वारा बच्चों के सुविधाजनक विकास के लिए स्कूल बैग ,स्टेशनरी और भोजन जैसी आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गई। जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों की तात्कालिक जरूरत को पूरा करने के लिए यह सुविधा मुहैया की गई।बच्चों को मैत्रीपूर्ण बातचीत में शामिल किया।जिससे अपनेपन की भावना बढ़े। टीम के उत्साह और समर्पण ने यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम सुचारूक रूप से चले।जिससे इसमें शामिल बच्चों को देखभाल और गर्मजोशी मिले।उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की एक समर्पित टीम थी।जिसमें सत्या प्रकाश शुक्ला, समाजसेवी अंकित मिश्रा, राष्ट्रवादी रत्नेश कुमार तिवारी, अजय इंदु सिंह ,दुर्गविजय मल्ल, प्रतिमा सिंह, अमन, विराट शामिल थे।
0 Comments