पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली में दिनांक 28.08.2024 को वादी हरिशंकर कुमार पता राधा कृष्णाभवन नियर कबीर हास्पिटल गोरखल खलीलाबाद संतकबीरनगर हा0प0 शाखा प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा खलीलाबाद द्वारा थाना कोतवाली पर उक्त दो अभियुक्तों के विरुद्ध सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के मोतीनगर खलीलाबाद में लगे ए0टी0एम0 बूथ में जाकर पैसे के निकलने वाले स्थान ए0टी0एम0 सटर बॉक्स में प्लास्टिक की पट्टी लगा देने जिससे किसी व्यक्ति द्वारा पैसा निकालने पर पैसा आकर वहीं रुक जाने तथा उक्त अभियुक्तों द्वारा समय पाकर ए0टी0एम0 से पट्टी निकालकर उक्त पैसे की चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 654/2024 धारा 318(4), 303(2) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. जान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मितौली थाना मितौली जनपद लखीमपुरखीरी 2. रवि कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी हुमायूंपुर उत्तरी थाना गोरखपुर जनपद गोरखपुर को 05 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 01 अदद वायरलेस ब्लूटुथ, 01 अदद पतली प्लेट स्टील व 20,500रु0 के साथ एनएच 28 सर्विस रोड बरदरिया बाजार के पास से आज दिनांक 29.08.2024 को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी करते हुए नियमानुसार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
0 Comments