https://www.purvanchalrajya.com/

मकर सक्रांति पर्व पर हजारों श्रद्धालु लगाएंगे गंगा में डुबकी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली

चंदौली। मकर सक्रांति पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर हजारो श्रद्धालु स्नान दान करेंगे । यह सिलसिला भोर से ही शुरू हो जायेगा । इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी है। गंगा में रस्सा लगाने के साथ ही, स्थायी व अस्थायी महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र, साफ सफाई रविवार को तेजी से कराया जा रहा है । फोर्स भी भारी मात्रा में रहेगी। मकर सक्रांति के अवसर पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारो श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते है । बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट जनपद सहित आसपास के जनपदों के लोग जुटते है । जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा तैयारियां तेजी की जा रही है । तैयारी के दौरान गंगा में बैरिकेटिंग, साफ सफाई,महिला चेंज रूम को दुरुस्त आदि कार्य तेजी से कराया जा रहा है । कुछ तैयारियां शनिवार को हो पूर्ण हो गयी । जेट्टी पर खोया पाया केंद्र बनवाया जा रहा है । बलुआ थाना प्रभारी  विनोद मिश्रा ने बताया कि सभी वाहन बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर ही रोक दिया जायेगा । फोर्स भारी मात्रा में लगी रहेगी ।

Post a Comment

0 Comments