पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। नवागत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा रविवार की शाम को जनपद में विशेष रूप से चोरी वाहन, अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि की विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व सभी थानों के थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानो, जनपद एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर कुल 63 स्थलों पर कुल 327 पुलिस कर्मियों द्वारा 1439 वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान एक अवैध चाकू, 950 ग्राम अवैध गांजा, चोरी की एक मोटर साईकिल व 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। चेकिंग के दौरान बरामद मादक पदार्थों के आधार पर स्थानीय थाना पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। बिना हेल्मेट और तीन सवारी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आमजन को यातायात के नियमों के पालन करने की हिदायत दिया गया।
0 Comments