पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (अजय कुमार चौबे)
वाराणसी। वाराणसी के पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने "सुबह ए बनारस" के मंच का उद्देश्य संपूर्ण दुनिया में काशी के संगीत संस्कृति एवं विविध कलाओ का प्रचार प्रसार कराने में अग्रसर मंच बताया। तथा नवोदित युवाओ में कला का किरण का अभ्युदय के लिए सशक्त माध्यम बताया।काशी रस के रुप में काशीकेय संस्कृति के नवीन स्वरूप को जन सामान्य से अवगत कराने एवं भावी पीढ़ी को सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त वाराणसी अशोक मुथा जैन की परिकल्पना "काशी रस" को "सुबह- ए- बनारस" के मंच पर साकार करने का अद्भुत प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को बिहार के मधेपुरा के युवा कलाकार सुश्री राधिका मिश्रा ने महादेव की नगरी में कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति, तत्पश्चात "सजा दो अवध को गुलशन सा, अवध में राम आए हैं", "अच्युतम केशवम कृष्ण दामो दरम", "छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाइ" के आदि भजन सुना कर दर्शको को भाव विभोर किया।संगत कलाकार के रूप में तबला पर गोविंद मिश्र एवं टीम उपस्थित रहे। आशीर्वचन प्रमाण पत्र श्रीमती सारिका केसरी (पूर्व अध्यक्ष जेसीआई काशी शिवगंगा), रजनी, रानू , मनीष केसरी, रघुवर दयाल केसरी ने प्रदान किया। काशी रस कार्यक्रम का सुंदर संयोजन पंडित अंशुमान महाराज का रहा है। धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार केशरी ने किया।
"सुबह ए बनारस" के सचिव सह संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा एवं कार्यक्रम का संचालन सीमा केसरी ने किया। इस अवसर पर कृष्ण मोहन पांडेय सहित बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।
0 Comments