https://www.purvanchalrajya.com/

महिला शिक्षक ने प्रधानाचार्य पर लगाया निजता का हनन का आरोप

सरस्वती इंटर कॉलेज के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाकर महिला शिक्षकों व छात्राओं के निजता का हनन का आरोप



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो/ चंदौली (संजीव पाठक की रिपोर्ट)

बलुआ/चंदौली।  चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज के चेंजिंग रूम में चोरी से सीसीटीवी कैमरा लगाकर महिला शिक्षकों तथा छात्राओं के निजता का हनन किया जा रहा है। कॉलेज की एक महिला शिक्षक ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर निजता हनन का आरोप लगाया है। बताया कि चोरी से चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर महिला शिक्षकों तथा छात्राओं का प्रधानाचार्य द्वारा तस्वीर देखा जाता है। वही इसके बारे में प्रधानाचार्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरा काम नहीं करता है। जबकि वह सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह चालू है। जिसका मैंने वीडियो बनाया है। महिला शिक्षक ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत बलुआ थाना में कराने गई तो थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने कड़ी फटकार लगाकर भगा दिया तथा झूठी शिकायत पर मामला दर्ज करने का थाना प्रभारी द्वारा धमकी दी गई। इसके बाद न्याय की आस में अध्यापिका एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इसके बाबत सकलडीहा सीओ रघुराज ने बताया कि मामले को लेकर महिला शिक्षक द्वारा एसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र पड़ा है। जिसकी जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. कारवाही की जरूरत

    ReplyDelete