https://www.purvanchalrajya.com/

बलिया की स्मृति सिंह को गाजीपुर में मिला सम्मान



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिय (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। गाजीपुर में "अभ्युत्थानम् 2024" कार्यक्रम में  स्मृति सिंह को सम्मान मिला। भारत तिब्बत समन्वय संघ के स्थापना दिवस ,युवा दिवस और मकर संक्रान्ति के अवसर पर यह कार्यक्रम गाजीपुर में आयोजित हुआ। जिसमे कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त करवाने और चीन की वस्तुओं का बहिष्कार आदि मुद्दे को विशिष्ठ अतिथि स्मृति सिंह ने उठाया।कार्यक्रम के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मानव, राष्ट्रीय महामंत्री युवा भारत तिब्बत समन्वय संघ थे।कार्यक्रम में स्वामी बालक दास महाराज काशी पाताल पूरी पीठाधीश्वर, एम नेगी सारनाथ लामा, भरत भूषण दास महाराज ,महंत गोविंद दास शास्त्री ,योगी राम नाथ महाराज गोरखनाथ मंदिर महंत काशी इत्यादि रहे।

Post a Comment

0 Comments