पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के परिखरा नयी बस्ती में बुधवार की सुबह युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी भानु प्रताप सिंह (26) पुत्र रंजीत कुमार सिंह अपने एक प्रशांत पांडे के घर परिखरा नयी बस्ती में आया था। वहीं इसकी तबियत अचानक खराब हुई और उसके शरीर मे दर्द व ऐठन शुरू हो गयी। उसके बाद उसके मित्र ने एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पंहुचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर मृतक के स्वजन भी जिला अस्पताल पंहुच गये। अचानक युवक की मृत्यु को लेकर काफी हलचल मच गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष बांसडीहरोड अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि फिलहाल मृतक के पंचनामा में कोई चोट आदि कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।
0 Comments