https://www.purvanchalrajya.com/

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित

उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा रहें मुख्य अतिथि


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्रा व संजय अग्रवाल की रिपोर्ट)

महराजगंज। जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाज़ार में सिसवा की पहल संस्था द्वारा विगत माह कराये गये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सिसवा व निचलौल ब्लाक के विद्यालयों के सफल विद्यार्थियों के लिये R.P.I.C. स्कूल में आयोजित समारोह कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निचलौल एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष पण्डित अवधेश चौबे ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया, उसके पश्चात पहल संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे पहला स्थान सेंट जोसेफ स्कूल निचलौल के छात्र जितेंद्र चौधरी वा दूसरा स्थान भी सेंट जोसेफ निचलौल के छात्र आदित्य मणि त्रिपाठी व तीसरा स्थान संयुक्त रूप से स्थानीय महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज के छात्र हैप्पी विश्वकर्मा व सेंट जोसफ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाजार की जान्हवी मिश्रा रही।


इसके अलावा चौथे स्थान डोमा खंड कृषक इंटर कॉलेज के प्रवीन मद्धेशिया और पांचवा स्थान R.P.I.C. के छात्र अर्पित यादव ने प्राप्त किया। स्नातक के विद्यार्थियों मे सरस्वती देवी महाविद्यालय की छात्रा आरती रावत ने सफलता अर्जित की, इसके अलावा आरती रावत, अभय नारायण, सामिया परवीन, तान्या शाही, सुब्रत श्रीवास्तव, अविराज यादव, आर्य सिंह, कविश रजा, नीतीश, प्रखर, आशिफ, अंकित, अमित ने भी सफलता हासिल की, प्रतियोगिता मे 41 विद्यार्थी सेंट जोसेफ स्कूल निचलौल 20 विद्यार्थी R.P.I.C. सिसवा, 7 विद्यार्थी सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा, 10 विद्यार्थी चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज, शिवकुमार सिंह कन्या इंटर कालेज, मलवरी कान्वेंट स्कूल, राम किशन मेमोरियल व मसीह सेवाश्रम सहित अन्य विद्यालय के बच्चों ने भी सफलता अर्जित की। सभी सफल विद्यार्थियों को पहल संस्था के पदाधिकारियों ने ट्राफी, शील्ड, प्रमाण पत्र, लैपटॉप, साईकिल सहित अन्य पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आई.पी.एल. चीनी मिल के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी, पहल संस्था के अध्यक्ष पं० अवधेष चौबे, सचिव डॉ पंकज तिवारी,ओए जोसफ़, सोमनाथ चौरसिया,विवेक चौरसिया, शुभ्रा सिंह जायसवाल,रोशनी केसरी व आलोक शर्मा सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments