https://www.purvanchalrajya.com/

स्कूल आया छात्र कालेज में ही सब छोड़ हुआ गायब

स्कूल बस्ता, मोबाइल, साईकिल छोड़कर लापता गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

बांसडीह/बलिया। स्थानीय कोतवाली स्थित बांसडीह इंटर कालेज में शुक्रवार को पढ़ाई करने विद्यालय आया किशोर कालेज में ही स्कूल बस्ता, मोबाइल, साईकिल छोड़कर लापता हो गया है। घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस  मामले की जांच कर रही है। मनियर थाना क्षेत्र के मनिकापुर निवासी नरेंद्र पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि  मेरा पुत्र (16)  वर्षीय अभिषेक कुमार पांडेय  बांसडीह इंटर कालेज में 12 वीं का छात्र है। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव में अपने ननिहाल में  रहकर पढ़ाई करता है। शुक्रवार को  सुबह बांसडीह इंटर कालेज में पढ़ने के लिए गया था जो की शाम के समय तक वापस नहीं लौटा। काफी खोज़बीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया तो बांसडीह इण्टर कालेज में पहुंचकर खोजबीन किया।  कालेज में ही स्कूल बैग, मोबाइल,साइकिल सहित अन्य सामान मिला  । लेकिन मेरे बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया ।  प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक की खोजबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments