https://www.purvanchalrajya.com/

सर्वेश्वरी समूह ने जरूरतमंदों में बांटे कम्बल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट)

दुद्धी/सोनभद्र। श्री सर्वेश्वरी समूह की रेनुकूट शाखा ने रविवार को झारो खुर्द में समूह द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवाश्रम पड़ाव वाराणसी द्वारा निःशुल्क कम्बल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब, असहाय एवं वृद्ध लोगो के बीच 150 कम्बल वितरित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कोतवाल दुद्धी नागेश सिंह द्वारा संस्था के संस्थापक परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु तथा अध्यक्ष परम पूज्य बाबा गुरूपद सम्भव राम जी के चित्रों के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शाखा मंत्री  एस. पी. यादव ने मानव कल्याण हेतु समूह द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

इस अवसर पर समूह शाखा मंत्री के अलावा  एस. के. सिंह ,जी. के. पाण्डेय, बचाऊ लाल, दीनबंधु राम, उग्रसेन कुशवाहा एवं सीताराम जी सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपनी सहभागिता देकर कार्य क्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments